Samsung Galaxy F06 5G launched: सैमसंग ने भारत में अपना किफायती गैलेक्सी एफ06 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy F06 5G एक बजट हैंडसेट है और यह 4 साल तक ऐंड्रॉयड OS अपडेट के साथ आता है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस को भारत में दो रैम व स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। नए गैलेक्सी एफ06 5जी स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें हैंडसेट की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Samsung Galaxy F06 5G Price
गैलेक्सी एफ06 स्मार्टफोन को भारत में दो वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम वेरियंट 11,499 रुपये में आता है। कंपनी 500 रुपये बैंक कैशबैक भी ऑफर कर रही है। गैलेक्सी एफ06 स्मार्टफोन को ब्लू और वॉयलट कलर में उपलब्ध कराया गया है।
Samsung Galaxy F06 5G Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एफ06 5जी स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 6.7 इंच बड़ी डिस्प्ले दी गई है जो HD+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 800 निट्स है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 4 जीबी व 6 जीबी रैम ऑप्शन दिया गया है। स्टोरेज के लिए हैंडसेट में 128 जीबी का विकल्प मिलता है।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड One UI 7.0 के साथ आता है। सैमसंग ने हैंडसेट में 4 साल तक ऐंड्रॉयड व 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी एफ06 5जी स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन देश में 12 5G बैंड सपोर्ट करता है। डिवाइस में Samsung Knox Vault, Voice Focus और Quick Share जैसे फीचर्स भी हैं। फोन के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटिग्रेटेड है।