Samsung Galaxy F04 launch on 4 January: Samsung ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F04 को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। 2023 में लॉन्च होने वाला दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी का यह पहला किफायती फोन होगा। सैमसंग के मुताबिक, गैलेक्सी एफ04 को भारत में दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने डिवाइस की लॉन्च डेट की पुष्टि भी की है। 4 जनवरी को यह फोन 10000 रुपये से कम वाली कैटिगिरी में लॉन्च किया जाएगा। आने वाले बजट सैमसंग फोन (Samsung Phone) की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी लॉन्च से पहले दे दी है।
Samsung Galaxy F04 Price in india
सैमसंग गैलेक्सी एफ04 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने फोन की कीमत से जुड़ी जानकारी की भी पुष्टि कर दी है। फ्लिपकार्ट पर बने टीजर के मुताबिक, Galaxy F04 स्मार्टफोन को देश में 8000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किया जाएगा। फोन में 8GB तक रैम सपोर्ट मिलेगा जिसमें फिजिकल और वर्चुअल रैम दोनों शामिल हैं। सैमसंग ने इस फीचर को RAM Plus नाम दिया है। गैलेक्सी एफ04 को जेड पर्पल और ओपल ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
सैमसंग ने खुलासा किया है कि डिवाइस को ग्लॉसी डिजाइन और कर्व्ड फ्रेम व बैक पैनल के साथ लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट के रियर पैनल पर ड्यूल-कैमरा सेटअप के लिए दो कटआउट मिलेंगे। सैमसंग के इस फोन को ऐंड्रॉयड 12 के बेस्ड OneUI 4.1 के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। Samsung ने फोन में दो OS अपग्रेड मिलने की भी जानकारी दे दी है।
Samsung Galaxy F04 में डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगी। हैंडसेट में ऊपर व साइड पर दिए बेज़ल काफी स्लिम हैं लेकिन डिस्प्ले के नीचे का हिस्से की मोटाई ज्यादा है। फोन में दांयी तरफ पावर और वॉल्यूम जबकि बांयी तरफ सिम ट्रे दी गई है।
Samsung Galaxy F04 Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एफ04 में 6.51 इंच डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन एचडी+ है। बजट फोन में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करने वाली स्क्रीन मिलेगी। गैलेक्सी एफ04 में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया जाएगा। सैमसंग ने पुष्टि की है कि फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी नहीं मिली है।
हालांकि, हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Galaxy F04 में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर होंगे। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।
बता दें कि सैमसंग द्वारा दी गई जानकारी और लीक स्पेसिफिकेशन्स को देखें तो Galaxy F04 स्मार्टफोन को बाजार में पहले से मौजूद दूसरे बजट स्मार्टफोन से कड़ी टक्कर मिलेगी। Redmi A1+, Realme C31 के अलावा आने वाले Poco C50 भी इसी प्राइस सेगमेंट में आते हैं।