Samsung Galaxy F04 launched in india: आखिरकार सैमसंग ने भारत में अपने नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy F04 को भारत में बड़ी बैटरी, एचडी+ डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरे के साथ उपलब्ध कराया गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का कहना है कि फोन में दो साल तक OS अपडेट मिलेंगे। जानें सैमसंग गैलेक्सी एफ04 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Samsung Galaxy F04 specifications
सैमसंग गैलेक्सी एफ04 में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है और एचडी+ रेजॉलूशन (720 x 1600 पिक्सल) ऑफर करती है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 12 (Go Edition) के साथ आता है जिसके ऊपर One UI है। फोन में दो साल तक ओएस अपडेट मिलने का दावा किया गया है।
गैलेक्सी एफ04 में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। हैंडसेट में बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
एंट्री लेवल Samsung Galaxy F04 में मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम है जबकि 4 जीबी वर्चुअल रैम (RAM Plus) सपोर्ट भी मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy F04 Features
गैलेक्सी एफ04 में फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। हैंडसेट में ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स भी हैं।
बता दें कि गैलेक्सी एफ04 स्मार्टफोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स गैलेक्सी एम04 जैसे ही हैं। भारत में Samsung Galaxy M04 दिसंबर, 2022 में लॉन्च हुआ था।
Samsung Galaxy F04 Price in India
गैलेक्सी एफ04 को भारत में 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन पिंक और ग्रीन कलर में आता है। हैंडसेट की बिक्री 12 जनवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन को सैमसंग इंडिया की साइट से भी लिया जा सकता है।