Samsung Galaxy C55 Launched: सैमसंग ने चीन में अपनी नई C-Series से पर्दा उठा दिया है। लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी सी55 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में AMOLED Plus डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Samsung Galaxy C55 स्मार्टफोन में रियर पर लेदर बैक पैनल मौजूद है। आपको बताते हैं Samsung Galaxy C55 की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Samsung Galaxy C55 price

सैमसंग गैलेक्सी सी55 के 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 23,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 26,000 रुपये) है। यह फोन ब्लैक और औरेंज कलर में आता है। डिवाइस को चीन के बाहर दूसरे बाजारों में रिलीज किए जाने की उम्मीद कम है।

AC फिट करने का झंझट खत्म! PG हो या किराए का घर, कहीं भी उठाकर ले जाएं सस्ता Croma 1.5 Ton Portable AC

Samsung Galaxy C55 Specifications

नए गैलेक्सी सी55 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

हैंडसेट में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED Plus डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy C55 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 163.9×76.5×7.8mm और वजन 180 ग्राम है।

Galaxy C55 में 5जी, NFC, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac/ax, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी के साथ स्पीकर दिए गए हैं। सिक्यॉरिटी के लिए सैमसंग के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस डिवाइस में एक्सीलेरोमीटर, गायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं।