Samsung Galaxy Book 4 Laptop Launched: कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड सैमसंग ने भारत में Galaxy Book 4 Laptop लॉन्च कर दिए हैं। आज (20 फरवरी 2024) से गैलेक्सी बुक4 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। नई सीरीज में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने गैलेक्सी बुक4 प्रो 360, गैलेक्सी बुक4 प्रो और गैलेक्सी बुक4 360 मशीन्स से पर्दा उठाया।

सैमसंग का कहना है कि गैलेक्सी बुक4 सीरीज नए इंटेलिजेंट प्रोसेसर, अधिक बेहतर और इंटरैक्टिव डिस्प्ले और बेहद मजबूत सिक्योरिटी सिस्टम के साथ आती है। यह AI पीसी के एक नए युग की शुरुआत है जो शानदार प्रॉडक्टिविटी, मोबिलिटी और कनेक्टिविटी की पेशकश करता है। ये नए एडवांस्ड फीचर्स न केवल डिवाइस को बेहतर बनाते हैं बल्कि पूरे सैमसंग गैलेक्सी इकोसिस्टम को नए लेवल पर लेकर जाते हैं। नए सैमसंग लैपटॉप, ऑप्टिमाइज्ड और टच-आधारित यूजर इंटरफेस के साथ पूरी तरह से इंटरैक्टिव है, जो बिल्कुल आपके स्मार्टफोन या टैबलेट जैसा एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं।

सैमसंग का कहना है कि पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इंटेलिजेंट प्रोसेसर की सुविधा के साथ, गैलेक्सी बुक4 सीरीज में नया इंटेल® कोर™ अल्ट्रा 7/अल्ट्रा5 प्रोसेसर है, जो एक तेज़ सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू), हाई परफॉर्मेंस ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) और एक नया जोड़ा गया न्यूरल प्रॉसेसिंग यूनिट (एनपीयू) है। गैलेक्सी बुक4 सीरीज में प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए इंटेल का पहला एआई पीसी एक्सेलेरेशन प्रोग्राम पेश किया गया है।

Samsung Galaxy Book 4: उपलब्धता, कीमत और ऑफर्स

गैलेक्सी बुक4 प्रो 360 की कीमत 1,63,990 रुपये है। जबकि गैलेक्सी बुक4 प्रो को भारत में 1,31,990 रुपये और गैलेक्सी बुक 4 360 को 1,14,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी बुक 4 प्रो 360 और बुक 4 प्रो को मूनस्टोन ग्रे और गैलेक्सी बुक 4 360 को प्लेटिनम सिल्वर ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।

गैलेक्सी बुक4 प्रो 360, गैलेक्सी बुक4 प्रो और गैलेक्सी बुक4 360 लैपटॉप आज यानी 20 फरवरी 2023 से Samsung.com, प्रमुख ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर प्री-बुक के लिए उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी बुक4 सीरीज की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 5000 रुपये का फायदा मिलेगा। यूजर्स गैलेक्सी बुक4 प्रो 360, गैलेक्सी बुक4 प्रो और गैलेक्सी बुक4 360 की खरीद पर 10,000 रुपये का बैंक कैशबैक या 8000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक 24 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी चुन सकते हैं।

इसके अलावा, सैमसंग 20 फरवरी से Samsung.com पर एक्सक्लूसिव लाइव कॉमर्स इवेंट भी आयोजित करेगा। लाइव कॉमर्स इवेंट के जरिए गैलेक्सी बुक4 सीरीज की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 8000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टैंट कैशबैक भी मिलेगा।

Samsung Galaxy Book 4: फीचर्स

गैलेक्सी बुक4 के तीनों वेरियंट में टच सपोर्ट के साथ AMOLED स्क्रीन दी गई है। Galaxy Book4 360 में 15.6 इंच फुलएचडी रेजॉलूशन डिस्प्ले मिलती है। जबकि गैलेक्सी बुक4 प्रो 360 में 16 इंच स्क्रीन दी गई है। गैलेक्सी बुक4 प्रो को 16 व 14 इंच स्क्रीन के साथ खरीदा जा सकता है जो 1440पिक्सल रेजॉलूशन स्क्रीन और एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग ऑफर करती है।

Galaxy Book4 360 में Intel Core 5 120U और Intel Core 7 150U प्रोसेसर का विकल्प मिलता है। इस लैपटॉप में 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी व 1 टीबी स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। वहीं Galaxy Book4 Pro में Intel Core Ultra 5 125H या Intel Core Ultra 155H प्रोसेसर मिलता है। इस लैपटॉप को 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज और 32 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट में लिया जा सकता है।

इसके अलावा, फ्लैगशिप गैलेक्सी बुक 4 प्रो 360 में इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी व 1 टीबी स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। तीनों लैपटॉप मॉडल्स में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इन लैपटॉप में Dolby Atmos ऑडियो के साथ AKG ट्यून्ड क्वाड-स्पीकर सेटअप दिया गया है।