सैमसंग ने इंडिया में बीते दिनो अपनी A सीरीज के 5 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। जिसमें सबसे सस्ता मोबाइल A13 था और सबसे महंगा A53 स्मार्टफोन था। इस लॉन्चिंग में कंपनी ने गैलेक्सी A73 स्मार्टफोन की प्राइस अनाउंस नहीं की थी जिसको कंपनी ने अब बता दिया है। Samsung Galaxy A73 5G स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है। जिसमें 8GB/128GB गैलेक्सी A73 स्मार्टफोन की कीमत 41,999 रुपये और 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। आइए जानते है Samsung Galaxy A73 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स।
कितने कलर में मिलेगा Samsung Galaxy A73 – सैमसंग का ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा जिसमें Awesome Mint, Awesome Grey, और Awesome White कलर में मिलेगा। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन 8 अप्रैल से शाम 6 बजे से सैमसंग की वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है जिसके लिए 499 रुपये का भुगतान करना होगा।
Samsung Galaxy A73 5G के स्पेसिफिकेशन – सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.7-inch FHD+ की सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेशिंग रेट 120 Hz है। इसके साथ ही गैलेक्सी A73 स्मार्टफोन में स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 मिलेगा। इसके अलावा सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में AKG-tuned स्टीरियो स्पीकर, ड्यूल सिम स्लॉट दिए है।
इसके प्रोसेसर की बात करें तो स्नैपड्राप 778G होगा। इसके साथ ही Samsung Galaxy A73 5G स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP का डेप्थ कैमरा के साथ 5MP का माइक्रो कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A73 5G स्मार्टफज्ञेन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। आपको बता दें इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 बेस्ड OneUI 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम और फिंगर प्रिंट स्कैनर मिलेगा।