Samsung Galaxy A71 vs Vivo V17 Pro: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी ए71 को लॉन्च किया है। अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ आता है और फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। मार्केट में Samsung Smartphone की सीधी भिड़ंत Vivo Smartphone से होगी।

Samsung Galaxy A71 Price in India vs Vivo V17 Pro Price in India

सैमसंग गैलेक्सी ए71 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 29,999 रुपये तय की गई है। फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश सिल्वर और प्रिज़्म क्रश ब्लू।

Galaxy A71 Sale की बात करें तो सैमसंग ब्रांड के इस फोन की पहली सेल 24 फरवरी 2020 को होगी। फोन की बिक्री सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल पर होगी।

वीवो वी17 प्रो की भारत में कीमत 27,990 रुपये है। वीवो ब्रांड के इस फोन के दो कलर वेरिएंट उपलब्ध हैं, मिडनाइट ओसियन और ग्लेसियर आइस। स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर होती है।

Flipkart Offers 

वीवो वी17 प्रो के साथ फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक मिल रहा है। एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत की छूट और ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिल रही है।

 Samsung Galaxy A71 vs Vivo V17 pro

Samsung Galaxy A71 vs Vivo V17 pro: जानें, स्मार्टफोन्स के बारे में (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)

Samsung Galaxy A71 Specifications vs Vivo V17 pro Specifications

सबसे पहले बात डिस्प्ले की। गैलेक्सी ए71 में 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डुअल-सिम वाले वीवो वी17 प्रो में 6.44 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.65 प्रतिशत है। बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का इस्तेमाल किया गया है।

अब बात प्रोसेसर, स्टोरेज और रैम की। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए गैलेक्सी ए71 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। दूसरी तरफ, वीवो ब्रांड के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।

अब बात कनेक्टिविटी की। कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी ए71 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। दूसरी तरफ, कनेक्टिविटी के लिए वीवो फोन में ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई, जीपीएस, डुअल-बैंड वाई-फाई, ग्लोनास सपोर्ट शामिल है। दोनों ही स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

अब बात बैटरी क्षमता की। गैलेक्सी ए71 में जान फूंकने के लिए 4500 mAh की बैटरी है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। दूसरी तरफ, वीवो फोन में 4,100 एमएएच की बैटरी मिलेगी, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Samsung Galaxy A71 Camera: फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। 12MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/2.2 है।

Vivo V17 Pro Camera: फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। 48MP प्राइमरी Sony IMX582 कैमरा सेंसर दिा गया है। अपर्चर एफ/ 1.8 है। 13MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर भी है, अपर्चर एफ/ 2.5। 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP का बोकेह कैमरा सेंसर भी दिया गया है।

सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल है, कैमरा मॉड्यूल में दो सेल्फी कैमरे मिलेंगे। 32MP प्राइमरी कैमरा, अपर्चर एफ/ 2.0 है। साथ में 8MP सुपर वाइड-एंगल कैमरा है।

अब बात डाइमेंशन की। Samsung Galaxy A71 की लंबाई-चौड़ाई 163.6×76.0x7.7 मिलीमीटर और वजन 179 ग्राम है। दूसरी तरफ, Vivo V17 Pro की लंबाई-चौड़ाई 159.00×74.70×9.80 मिलीमीटर और वजन 202 ग्राम है।

BSNL के इस नए प्रीपेड प्लान में मिलेगा 168GB डेटा, जानें डिटेल्स

23,999 रुपये वाला Samsung Galaxy A51 मिल रहा 9,949 रुपये में! Flipkart पर ऐसे पाएं छूट