Samsung Galaxy A71 Price in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने दो दमदार स्मार्टफोन्स गैलेक्सी ए71 और Galaxy A51 की कीमतों में कटौती कर दी है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कीमतों में 2000 रुपये की कटौती की गई है। आइए आपको बताते हैं कीमत में कटौती के बाद अब इन स्मार्टफोन्स की नई कीमतें क्या हैं, साथ ही आपको फोन के फीचर्स के बारे में भी जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy A51 price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए51 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भी 2 हजार रुपये कम कर दी गई है। इस फोन को अब 22,999 रुपये के बजाय 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कटौती के बाद 22,499 रुपये में बेचा जा रहा है।
Samsung Galaxy A51 Features: फोन में 6.51 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ स्क्रीन दी गई है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला सैमसंग गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित वनयूआई 2.0 आउट पर चलता है। सिक्योरिटी के लिए इस Samsung फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए Galaxy A51 में वाई-फाई, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Samsung का यह फोन 4,000 mAh की बैटरी Galaxy A51 में जान फूंकने का काम करेगी, बता दें कि यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0। 12MP सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 और 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.2 है।
Samsung Galaxy A71 Price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए71 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 29,499 रुपये के बजाय 27,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों ही Samsung Mobile फोन नई कीमत के साथ Amazon और सैमसंग इंडिया की आधिकारिक साइट पर मिल रहे हैं।
Samsung Galaxy A71 Specifications: डुअल-सिम (नैनो) वाले गैलेक्सी ए71 में 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ स्क्रीन दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी ए71 में वाई-फाई, 4जी वीओएलटीई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
गैलेक्सी ए71 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- ये हैं सबसे सस्ते 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स, हर दिन आता है 5 रुपये से भी कम का खर्च
फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। 12MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/2.2 है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फोन डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है। जान फूंकने के लिए 4500 mAh की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।