Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन को लेकर खबरें लगातार सामने आ रही है। गैलेक्सी ए54 5जी को अब चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से हैंडसेट के मॉडल नंबर का पता चला है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। लिस्टिंग और लगातार आ रही लीक रिपोर्ट्स को देखें तो फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। आपको बताते हैं आने वाले सैमसंग फोन के बारे में सबकुछ…
Samsung Galaxy A54 5G Details
Techgoing की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-A5460 के साथ चाइना की 3C वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से फोन में 9.0VDC 2.77A चार्जिंग सपोर्ट मिलने का पता चला है जिसका मतलब है कि सैमसंग इस हैंडसेट में 25W चार्जिंग स्पीड ऑफर करेगी।
खबरें हैं कि फोन को बिना चार्जर के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। फोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ लिस्ट किया गया है।
3C सर्टिफिकेशन की वेबसाइट से फोन से जुड़ी किसी और जानकारी का खुलाासा नहीं हुआ है। आने वाले सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी के स्पेसिफिकेशन्स इससे पहले आईं लीक रिपोर्ट्स में पता चल चुके हैं। गैलेक्सी ए54 में मिड-रेंज एक्सीनॉस S5E8535 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। फोन में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और 5 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी में 6.5 इंच सुपर एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स होंगे। डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट भी दिया जा सकता है।
बता दें कि पिछले Samsung Galaxy A53 5G को भारत में मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था। इस फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 34,999 रुपये है। फोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-O डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 1280 प्रोसेसर है। हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम और 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर और 5000mAh बैटरी दी गई है।