Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन को भारत में एक नए कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने दश में गैलेक्सी ए54 5जी को नए Awesome White कलर ऑप्शन में उपलब्ध करा दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी के नए कलर वेरियंट को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले Samsung का यह स्मार्टफोन ऑसम लाइम, ऑसम वॉयलट और ऑसम ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध था। गैलेक्सी ए54 5जी 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे जैसे फीचर्स के साथ आता है। जानें सैमसंग के इस हैंडसेट की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
Samsung Galaxy A54 5G Awesome White Colour कीमत
सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी ऑसम व्हाइट कलर ऑप्शन को भारत में 38,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। नए कलर वेरियंट को सिर्फ 256GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस को ऑफर्स के साथ 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अभी कंपनी ने कलर ऑप्शन की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी का खुलासा नहीं किया है।
Samsung Galaxy A54 5G स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। फोन में सैमसंग का इन-हाउस Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy A54 5G में 6.6 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल के तीन सेंसर मिलते हैं।
सिक्यॉरिटी के लिए सैमसंग के इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 5G, स्टीरियो स्पीकर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G पर आकर्षक ऑफर का ऐलान किया है। लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए गैलेक्सी ए34 5जी को 26,999 जबकि गैलेक्सी ए54 5जी को 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।