Samsung अपने दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 से जल्द ही पर्दा उठाने वाला है। कई लीक्स में दावा किया गया है कि इन दोनों फोन को 17 मार्च को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। आइये जानते हैं इन लीक्स के बारे में।
सैमसंग गैलेक्स ए52 स्मार्टफोन में एक एक 5जी वेरियंट भी हो सकता है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन में मिड रेंज प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 720चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। गैलेक्सी ए72 में 5000 एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं सैमसंग ने अपनी यूएई स्थित वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी ए52 और ए72 का सपोर्ट पेज भी लाइव किया था।
Samsung Galaxy A52 कैमरा और स्पेसिफिकेशन (संभावित)
Samsung Galaxy A52 में रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर्स होगा। साथ ही इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इसमें IP67 रेटिंग आ सकती है, जो इसे पानी और धूल से बचाती है। साथ ही इस फोन में 30x zoom दिया जा सकता है। यह जानकारी लीक्स स्पेसिफिकेशन से मिली है।
Samsung Galaxy A72 स्पेसिफिकेशन (संभावित)
Samsung Galaxy A72 में 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस स्क्रीन दी जा सकती है, जो AMOLED पैनल है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का हो सकता है। साथ ही यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G चिपसेट के साथ दस्तक देगा।
Samsung Galaxy A72 कैमरा (संभावित)
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। इसके अलावा एक 5 मेगापिक्सल का कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी और 22.5वाट के चार्जर के साथ दस्तक दे सकता है।