Samsung Galaxy A51 vs Vivo S1 Pro: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी ए51 को लॉन्च किया है। अहम खासियतों की बात करें तो Samsung का यह लेटेस्ट फोन चार रियर कैमरे के साथ आता है। मार्केट में Galaxy A51 की सीधी भिड़ंत 48MP कैमरा सेंसर वाले Vivo S1 Pro से होगी।
Samsung Galaxy A51 Price in India vs Vivo S1 Pro Price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए51 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 की बिक्री Amazon पर होती है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 के तीन कलर वेरिएंट हैं, ब्लू, व्हाइट और ब्लैक प्रिज़्म क्रश।
दूसरी तरफ, वीवो एस1 प्रो के 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। Vivo Smartphone के तीन कलर वेरिएंट हैं, मिस्टक ब्लैक, ब्लू और ड्रीमी व्हाइट। वीवो एस1 प्रो की बिक्री Flipkart और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर होती है।
Samsung Galaxy A51 के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Amazon Pay का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा कंपनी सैमसंग गैलेक्सी ए51 के साथ वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दे रही है।
Samsung Galaxy A51 vs Vivo S1 Pro Specifications, सबसे पहले बात डिस्प्ले की। सैमसंग फोन में 6.51 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ स्क्रीन, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वीवो फोन में 6.38 इंच फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
अब बात प्रोसेसर, स्टोरेज और रैम की। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Samsung Smartphone में एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। वहीं, दूसरी तरफ, वीवो स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
Samsung Galaxy A51 Camera vs Vivo S1 Pro Camera
फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0। 12MP सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 और 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.2 है।
वीवो एस1 प्रो के बैक पैनल में चार रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर, मैक्रो और बोकेह शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर हैं। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
अब बात बैटरी क्षमता की। 4,000 mAh की बैटरी Galaxy A51 में जान फूंकने का काम करती है, बता दें कि यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वीवो फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट डुअल इंज़न फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
अब बात कनेक्टिविटी की। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए51 में वाई-फाई, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई (डुअल-बैंड), ब्लूटूथ वर्जन 5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। बता दें कि सिक्योरिटी के लिए दोनों ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Realme 5 Pro, Redmi Note 8 Pro: 8GB रैम वाले स्मार्टफोन्स जो होंगे आपके बजट में फिट!
Realme U1: सस्ता हुआ 25MP सेल्फी कैमरे वाला यह फोन, ऑफर सीमित समय के लिए