Top Tech Stories, 24 June, Daily News Wrap: हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung भारत में जल्द अपनी नई smart tv रेंज़ लॉन्च करने वाली है तो वहीं दूसरी तरफ WhatsApp भी अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर की बीटा टेस्टिंग कर रही है। ऐसी ही कुछ बड़ी खबरें थी जो दिनभर में चर्चा में बनी रहीं। हम आपको इस लेख में टेक जगत से जुड़ी दिनभर की 5 बड़ी खबरें लेकर आए हैं।
Samsung The Serif TV India launch
सैमसंग भारत में अपने नई प्रीमियम Samsung Smart TV लॉन्च करने की तैयारी में है। सैमसंग की इस नई रेंज को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आगामी Samsung The Serif TV Price की बात करें तो न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इसकी शुरुआती कीमत 85 हजार रुपये हो सकती है।
Samsung cashback offer, Samsung Galaxy A51 Price
सैमसंग ने आज अपने Galaxy A51 स्मार्टफोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी दी है। बता दें कि Samsung A51 के 8 जीबी रैम वेरिएंट खरीदते वक्त HDFC, ICICI, SBI डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान पर 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है।
Upcoming WhatsApp Features
व्हाट्सएप Android और आईओएस के बीटा वर्जन में WhatsApp animated stickers फीचर की टेस्टिंग कर रही है। ये फीचर बीटा वर्जन में उपलब्ध है, अगर आप भी इस फीचर के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Daiwa Smart TVs
Daiwa कंपनी ने भारत मे अपनी स्मार्ट टीवी की नई रेंज़ को उतारा है। कंपनी ने 65 inch (D65QUHD-M10) और 55 inch (D55QUHD-M10) 4K UHD Smart TVs उतारे हैं और इनकी कीमत क्रमश: 51,990 रुपये और 34,990 रुपये तय की गई है। कंपनी ने बताया की स्मार्ट टीवी दो साल की वारंटी के साथ आएंगे और इन्हें ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
Realme C3i Price
रियलमी ने अपने latest smartphone रियलमी सी3आई को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो 5000 mAh battery mobile में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर मिलेगा। इस Realme Mobile की कीमत और फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Apple iOS 14 Device List: इन iPhone मॉडल्स को मिलेगा सपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट
Non Chinese Smartphones: Flipkart Sale में Apple के इन iPhone मॉडल्स पर भारी छूट, ढेरों ऑफर्स भी