best smartphones under 30000: अगर आप हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A51 को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। नए Samsung Smartphone पर आपको डिस्काउंट तो नहीं मिलेगा लेकिन यह फोन कई Flipkart Offers के साथ जरूर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Samsung A51 Price in India

सैमसंग गैलेक्सी ए51 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 23,999 रुपये है। बता दें कि गैलेक्सी ए51 का भारत में सिंगल वेरिएंट ही उतारा गया है। इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के अलावा अमेजन (Amazon) और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर होती है।

Flipkart Offers

सैमसंग गैलेक्सी ए51 खरीदते वक्त यदि पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 14,050 रुपये तक की छूट मिलेगी। यदि आपको एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा लाभ मिल गया है तो गैलेक्सी ए51 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आपको 9,949 रुपये में पड़ेगा।

कंपनी सैमसंग गैलेक्सी ए51 के साथ केवल 990 रुपये में वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दे रही है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट और ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा मिलेगी।

Samsung A51 Price in India: जानें, कीमत, ऑफर्स और फीचर्स (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)

Samsung Galaxy A51 Features: सैमसंग स्मार्टफोन में 6.51 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ स्क्रीन, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

डुअल-सिम (नैनो) वाले सैमसंग गैलेक्सी ए51 के सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित वनयूआई 2.0 आउट पर चलता है। सिक्योरिटी के लिए इस सैमसंग ब्रांड के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो Galaxy A51 में जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी मिलेगी। यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। गैलेक्सी ए51 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, 4जी वीओएलटीई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।

Samsung A51 Camera: बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0। 12MP सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 और 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.2 है।

दो सेल्फी कैमरे वाले Poco X2 की अगली सेल अब होगी इस दिन, Flipkart पर मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स 

Flipkart Mobile Bonanza Sale: Samsung Galaxy A50 समेत इन सैमसंग स्मार्टफोन्स पर मिल रही बंपर छूट