Samsung Galaxy A51 Launch Date in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग बुधवार यानी 29 जनवरी 2020 को भारतीय बाजार में अपने नए सैमसंग गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में Samsung ने ट्वीट कर एक वीडियो को पोस्ट किया है जिससे इस बात का पता चला है कि Galaxy A51 से भारत में 29 जनवरी को पर्दा उठाया जाएगा।
याद करा दें कि Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 दोनों ही स्मार्टफोन्स से पिछले महीने वियतनाम में पर्दा उठाया गया था। आगामी सैमसंग स्मार्टफोन्स के डिज़ाइन की बात करें तो यह इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले (पंच-होल डिज़ाइन) के साथ आएंगे, साथ ही फोटोग्राफी के लिए पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे होंगे।
Galaxy A50 का अपग्रेड वर्जन होगा Galaxy A51। हालांकि, ट्वीट के साथ सैमसंग की वेबसाइट का जो लिंक दिया गया है उसपर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर लिंक में galaxy-a5171 एक साथ लिखा नज़र आएगा। यह इस बात का संकेत दे रहा है कि Samsung भारत में Galaxy A51 के साथ Galaxy A71 को भी लॉन्च कर सकती है।
Samsung Galaxy A51 Price in India (संभावित)
सैमसंग गैलेक्सी ए51 की भारत में कीमत 22,990 रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि, सैमसंग ने अभी गैलेक्सी ए51 की भारत में कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। याद करा दें कि वियतनाम में Samsung Galaxy A51 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत VND 7,990,000 (लगभग 24,600 रुपये) है।
Samsung Galaxy A51 Specifications
आगामी सैमसंग फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला सैमसंग गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित वन यूआई 2.0 पर चलता है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128GB स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जान फूंकने के लिए Samsung फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
Samsung Galaxy A51 Camera: फोन के बैक पैनल में चार रियर कैमरे हैं, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0, साथ में 12MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 और 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है, अपर्चर एफ/2.2।
Airtel vs Reliance Jio vs Vodafone: जानें, हर दिन 2GB डेटा वाला किसका प्लान है ज्यादा फायदेमंद