best smartphone under 15000: अगर आप भी सैमसंग गैलेक्सी ए50 को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस Samsung Smartphone पर फिलहाल छूट तो नहीं लेकिन कई Flipkart Offers जरूर उपलब्ध हैं। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए50 पर बैंक कार्ड और एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ मिलेगा।
Samsung Galaxy A50 Price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए50 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी वाले टॉप वेरिएंट का दाम 17,999 रुपये है। फोन के तीन कलर वेरिएंट उपलब्ध हैं, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट।
Flipkart Offers
जैसा कि हमने आपको बताया कि सैमसंग गैलेक्सी ए50 को कुछ ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है जिसमें एक्सचेंज डिस्काउंट और बैंक कार्ड पर डिस्काउंट शामिल है। गैलेक्सी ए50 खरीदते वक्त यदि आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 14,050 रुपये तक की छूट मिलेगी।

Samsung Galaxy A50 Price in India: जानें, सैमसंग स्मार्टफोन के बारे में (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)
यदि आपको एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा फायदा मिल जाता है तो इसका मतलब आपको 14,050 रुपये का डिस्काउंट एक्सचेंज के जरिए ही मिल जाएगा तो ऐसे में आपको गैलेक्सी ए50 का 6 जीबी रैम वेरिएंट 3949 रुपये (17,999 – 14,050 = 3949 रुपये) में पड़ा।
एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट और ग्राहकों के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा उपलब्ध है।
Samsung Galaxy A50 Specifications
डिस्प्ले की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए50 में 6.4 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू स्क्रीन (1080×2340 पिक्सल) है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए सैमसंग ब्रांड के इस फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर है।
माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाना संभव है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy A50 Camera
फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 25MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 2.2 है। साथ में 5MP कैमरा सेंसर और 8MP का तीसरा कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/ 2.0 है।
Reliance Jio का नया प्लान, हर दिन 1.5GB डेटा के साथ और भी बहुत कुछ
BSNL के इस नए प्रीपेड प्लान में मिलेगा 168GB डेटा, जानें डिटेल्स

