Samsung Galaxy A50, Galaxy A70 Price Cut: भारत में Samsung Galaxy A51 और Galaxy A71 के लॉन्च से पहले सैमसंग गैलेक्सी ए50 और सैमसंग गैलेक्सी ए70 की कीमत में कटौती कर दी गई है। बता दें कि Samsung ब्रांड के दोनों ही स्मार्टफोन्स नई कीमत के साथ Flipkart और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं।

Samsung Galaxy A50 Price in India: सैमसंग गैलेक्सी ए50 के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 22,990 रुपये और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद पिछले साल मई में हुई कटौती के बाद 4 जीबी रैम वेरिएंट को 18,490 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 21,490 रुपये में बेचा जा रहा था।

अब एक बार फिर Galaxy A50 की कीमत में कटौती की गई है। कटौती के बाद 6 जीबी रैम वेरिएंट को 17,999 रुपये तो वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट को 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसका मतलब 4 जीबी और 6 जीबी दोनों ही रैम वेरिएंट 3,491 रुपये सस्ते हो गए हैं।

Samsung Galaxy A50 Flipkart Offers: फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, Axis Bank बज़ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत की छूट, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 11,850 रुपये तक की छूट, ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा है।

Samsung Galaxy A70 Price in India: पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी ए70 के सिंगल 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 28,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। अब कीमत में कटौती के बाद Flipkart पर Galaxy A70 को 22,990 रुपये तो वहीं Amazon पर यह फोन 24, 990 रुपये में उपलब्ध है।

Galaxy A70 Amazon Offers: चुनिंदा कार्ड पर बिना ब्याज वाली ईएमआई और पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 7,450 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि गैलेक्सी ए50 के साथ मिलने वाले फ्लिपकार्ट ऑफर्स गैलेक्सी ए70 के लिए भी समान हैं, जैसे कि एक्सचेंज डिस्काउंट और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर छूट।