Samsung Galaxy A50: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपने सैमसंग गैलेक्सी ए50 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अगर आप Samsung ब्रांड के इस स्मार्टफोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। अहम खासियतों की बात करें तो Galaxy A50 में फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे और सेल्फी के लिए 25MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
Samsung A50 Price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए50 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में Flipkart पर बेचा जा रहा है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। Samsung ब्रांड के इस फोन के तीन कलर वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, ब्लू, व्हाइट और ब्लैक।
Samsung Galaxy A50 Flipkart Offers
पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 14,050 रुपये तक की छूट मिलेगी, अगर एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो इस फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट आपको 949 रुपये तो वहीं 6 जीबी रैम वेरिएंट 3,949 रुपये में पड़ेगा।
Samsung Galaxy A50: गैलेक्सी ए50 के साथ कई फ्लिपकार्ट ऑफर्स भी (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)
एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, ग्राहकों के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी है।
Samsung Galaxy A51 vs Vivo S1 Pro: जानें, 48MP कैमरा सेंसर वाले किस फोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार
Samsung Galaxy A50 Features
सैमसंग गैलेक्सी ए50 में 6.4 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले (1080×2340 पिक्सल) है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Samsung Galaxy A50 Camera
फोन के पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। 25MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 2.2 है। साथ में 5MP कैमरा सेंसर और 8MP का तीसरा कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा, अपर्चर एफ/ 2.0 है।
