Samsung Galaxy A34 5G Price Slashed: सैमसंग ने भारत में अपनी A-Series स्मार्टफोन गैलेक्सी ए34 5जी के दाम में भारी कटौती कर दी है। Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन को अतिरिक्त बैंक और पेमेंट डिस्काउंट ऑफर के साथ लिया जा सकता है। गैलेक्सी ए34 5जी फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए सैमसंग फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Samsung Galaxy A34 5G Price Cut

सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 24,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि फोन को 30,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 26,499 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन को लॉन्च के समय 32,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। यानी फिलहाल इस वेरियंट के दाम में 6500 रुपये की कटौती की गई है।

UP Police Verification Online: यूपी पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवाने का तरीका, जानें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

सैमसंग के इस फोन को 4073 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। फोन को 1187 रुपये हर महीने की स्टैंडर्ड ईएमआई पर भी खरीदने का मौका है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने गैलेक्सी ए34 5जी पर 3,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर किया था।

Samsung Galaxy A34 5G Features

गैलेक्सी ए34 5जी स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में 6.6 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ सपोर्ट करती है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 1 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी ए34 5जी में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में OIS के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Samsung Galaxy A34 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है।