Samsung Galaxy A34 5G Cashback Offer: सैमसंग ने भारत में अपनी गैलेक्सी सीरीज के मिड-रेंज फोन गैलेक्सी ए34 5जी को डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया है। सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी स्मार्टफोन के दाम में भारी कटौती की गई है। Galaxy A34 5G में 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 256GB तक स्टोरेज और 6.6 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलती है। आपको बताते हैं गैलेक्सी ए34 5जी पर Samsung की तरफ से दिए जाने वाले डिस्काउंट के बारे में…
Samsung Galaxy A34 5G Price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट डिस्काउंट से पहले 27,499 रुपये में उपलब्ध था। लेकिन अब 3000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ यह 24,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी वेरियंट को अब 26,499 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग इंडिया की वेबसाइट, ऐमजॉन इंडिया और Flipkart पर स्मार्टफोन को नई कीमतों के साथ लिस्ट कर दिया गया है।
Galaxy A34 5G स्मार्टफोन को 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन को लाइट ग्रीन, ब्लैक, लाइट वॉयलेट और सिल्वर कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। यानी लॉन्च प्राइस से फोन अब 8000 रुपये कम दाम में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A34 5G स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी ए34 5जी में 6.6 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर मौजूद है। डिवाइस में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है।
सैमसंग के इस हैंडसेट में OIS के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। फोन में 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी है। गैलेक्सी ए34 5जी में डिस्प्ले पर पंच-होल कटआउट दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है। हैंडसेट के कैमरा ऐप में ऑब्जेक्ट इरेजर (Object Eraser), Image Remaster और Image Clipper जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। यह फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि फोन में 4 Android OS अपग्रेड साइकल मिलेंगी। Samsung Galaxy A34 5G में स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।