Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन को खरीदने का बढ़िया मौका है। पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी ए32 को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि हैंडसेट को देश में 24,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया था। अब कंपनी ने हैंडसेट की कीमत में 3,500 रुपये की कटौती कर दी है। हैंडसेट को ऐमजॉन के अलावा सैमसंग की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए32 के 6 जीबी रैम वेरियंट को 24,999 रुपये की जगह 18,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 8 जीबी रैम वेरियंट को 27,999 रुपये की जगह 18,870 रुपये में लेने का मौका है। ऐमजॉन पर हैंडसेट को नई कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है।

ऐमजॉन पर शुरू हुई Kickstartel Deal में सैमसंग के दूसरे फोन पर भी छूट मिल रही है। सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी को 32,999 रुपये की जगह 26,499 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं गैलेक्सी एम33 को 24,999 रुपये की जगह 18,999 रुपये में लिया जा सकता है। गैलेक्सी एम13 को 14,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये में लेने का मौका है।

Samsung Galaxy A32 Specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए32 में 6.4 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में इनफिनिटी-U नॉच डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट मिलता है। फोन में 6 व 8 जीबी रैम का विकल्प दिया गया है। फोन को 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लिया जा सकता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है।

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल डेप्थ और 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। गैलेक्सी ए32 में 20 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड ओएस बेस्ड वन यूआई के साथ आता है।