सैमसंग ने भारत में अपने गैलेक्सी ए31 की कीमत में कटौती कर दी है। इस फोन में 6जीबी रैम और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी भी दी है। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी ए32 4जी के साथ कंपनी ने नया ऑफर्स पेश किया है, जिसे मार्च में लॉन्च किया था। जानते हैं दोनों ऑफर्स के बारे में।
सैमसंग गैलेक्सी ए31 की कीमत नई कटौती के बाद 16999 रुपये हो गई है, जो इससे पहले 17999 रुपये थी। कंपनी ने इस फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। इस कीमत में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज देता है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी ए32 की कीमत की बात करें तो इसे सिंगल वेरियंट 21999 रुपये में लॉन्च किया था और अब इस पर 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके लिए माय गैलेक्सी ऐप में जाकर एक्चेंस वेल्यू चेक करनी होगी। इन्हें भी पढ़ेंः सैमसंग एफ12 और रियलमी सी25 में कौन है ज्यादा दमदार
Samsung Galaxy A31 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी ए31 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.4 इंच का फुलएचडी प्लस इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसका रेलोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड वन यूआई पर काम करता है। साथ ही इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसमें टाइप सी यूएसबी पोर्ट दिया है।
Samsung Galaxy A31 कैमरा सेटअप
सैमसंग गैलेक्सी ए31 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो f/1.2 अपर्चर है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है, जो 123डिग्री व्यू को कैप्चर करता है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है और अन्य 5 मेगापिक्सल का कैमरा मैक्रो लेंस है। इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Samsung Galaxy A31 में 512जीबी का एसडी कार्ड सपोर्ट
यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी65 चिपसेट के साथ आता है, जो माली जी52 जीपीयू से लैस है। इस फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही ज्यादा मेमोरी की जरूरत पड़ती है तो 512जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।

