Samsung Galaxy A25, Galaxy A15 5G Launched: सैमसंग ने भारत में मंगलवार (26 दिसंबर 2023) को अपने दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए25 5जी और गैलेक्सी ए15 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। Samsung Galaxy A25 5G और Samsung Galaxy A15 5G स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए सैमसंग स्मार्टफन (Samsung Smartphone) की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Samsung Galaxy A25 5G, Galaxy A15 5G कीमत
सैमसंग गैलेक्सी ए15 5जी और ए25 5जी की कीमत भारत में 17,999 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक सभी वेरियंट की कीमत का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है।
सैमसंग के इस फोन को SBI कार्ड के साथ खरीदने पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इन हैंडसेट को लाइट ब्लू, लाइट ब्लैक, ब्लू और यलो कलर में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A25 5G स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी ए25 5जी स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। Galaxy A25 5G का डाइमेंशन 161.0×76.5×8.3mm और वजन 197 ग्राम है। गैलेक्सी ए25 5जी में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 1280 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
कैमरे की बात करें तो Galaxy A25 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Galaxy A15 5G में भी 6.5 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। वहीं गैलेक्सी ए15 5जी का डाइमेंशन 160.1×76.8×8.4mm और वज़न 200 ग्राम है। गैलेक्सी ए15 5जी में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 1280 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में भी 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी ए15 5जी में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर मौजूद हैं। फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। गैलेक्सी ए25 5जी में डॉल्बी एटमस टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इन दोनों फोन में एक्सीलेरोमीर, गायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। दोनों हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
गैलेक्सी ए25 5जी और गैलेक्सी ए15 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सैमसंग का दावा है कि दोनों फोन से सिंगल चार्ज में 21 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिल जाएगा। दोनों फोन डुअल सिम सपोर्ट करते हैं और ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5 के साथ आते हैं। सैमसंग ने इन फोन में चार साल तक OS अपग्रेड और 5 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया है।