सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Samsung Galaxy A24 स्मार्टफोन को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। आने वाले महीनों में सैमसंग गैलेक्सी ए24 स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी ए23 का अपग्रेड वेरियंट होगा।

अब The Pixel की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में आने वाले सैमसंग गैलेक्सी ए24 के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। लीक जानकारी से खुलासा हुआ है कि सैमसंग गैलेक्सी ए24 में 90 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले होगी। यह फोन 48 मेगापिक्सल OIS कैमरे के साथ आ सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए24 में एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर हो सकता है। आपको बताते हैं सैमसंग गैलेक्सी ए24 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy A24 Specifciations Leaked

सैमसंग के फोन में 6.4 इंच सुपर एमोलड डिस्प्ले होने की खबरें हैं। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। पिछले हैंडसेट की तुलना में यह एक बड़ा अपग्रेड होगा। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए23 में एलसीडी पैनल के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दी गई थी। The Pixel की रिपोर्ट में कहा गया था कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सैमसंग के फोन में नॉच डिस्प्ले या डॉट-नॉच डिस्प्ले होगी या नहीं।

आने वाली ए-सीरीज स्मार्टफोन में सैमसंग अपना ही एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर दे सकती है। एक्सीनॉस 7904 एक पुराना प्रोसेसर है जो 14nm FinFET मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस परबेस्ड है। यह प्रोसेसर ग्राफिक्स के लिए माली G71 GPU के साथ आता है। सैमसंग इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी एम20, गैलेक्सी एम30 और गैलेक्सी ए40 को 219 में एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था।

आने वाले सैमसंग गैलेक्सी ए24 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की खबरें हैं। फोन में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। बता दें कि नए फोन में OIS एक नया ऑप्शन है। डिवाइस में हाई रेजॉलूशन सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल ऑग्जिलरी सेंसर मिलता है। रिपोर्ट से पता चला है कि है हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का डेप्थ या मैक्रो सेंसर भी होगा। हालांकि, इससे पहले आई एक रिपोर्ट में पता चला था कि आने वाले गैलेक्सी ए24 में मैक्रो सेंसर नहीं दिया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी ए24 में 1 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी जो 15W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। हालांकि, ऐसा लगता है कि बैटरी और चार्जिंग को लेकर अभी जानकारी नहीं मिली है।

याद दिला दें कि गैलेक्सी ए23 स्मार्टफोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। आने वाली ए-सीरीज स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम होने की खबरें हैं। डिवाइस के बेस वेरियंट में 64 जीबी स्टोरेज हो सकती है।