Samsung ने अपनी A-Series का नया 5G स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A23 5G पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी ए23 4जी का 5जी वेरियंट ही है। सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी में इनफिनिटी-V एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। सैमसंग का यह हैंडसेट 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ आता है। जानें नए सैमसंग फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी…

Samsung Galaxy A23 5G Price

सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी को अमेरिका में 299.99 डॉलर (करीब 24,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन सिंगल ब्लैक कलर में आता है।

Samsung Galaxy A23 5G specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी में 6.4 इंच फुलएचडी+ इनफिनिटी-V एलसीडी डिस्प्ले (2400 × 1080 पिक्सल) दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। सैमसंग के इस हैंडसेट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा गैलेक्सी ए23 5जी में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड कंपनी की One UI 4.1 कस्टम स्किन मिलती है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग का यह फोन 5G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 165.4 x 76.9 x 8.4 मिलीमीटर और वज़न करीब 197 ग्राम है।

बात करें एक दूसरी रिपोर्ट की तो Samsung Galaxy A53 5G 256GB स्टोरेज वेरियंट को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस वेरियंट की कीमत 38,999 रुपये हो सकती है। सैमसंग के फोन पर 3000 रुपये की छूट लॉन्च ऑफर के तहत मिलेगी और इसके साथ फोन का दाम कम होकर 35,999 रुपये रह जाएगा।

बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी की कीमत में हाल ही में 3,500 रुपये की कटौती हुई है। हैंडसेट के 6 जीबी वेरियंट को अब 31,499 रुपये जबकि 8 जीबी रैम वेरियंट को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।