Samsung Galaxy A23 5G Launched: सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी A-Series का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए23 5जी जापान में लॉन्च कर दिया है। नया ए23 5जी स्मार्टफोन, अगस्त में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए Galaxy A23 स्मार्टफोन से अलग है। गैलेक्सी ए-सीरीज के नए हैंडसेट सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी में रियर पर 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। Samsung Galaxy A23 में डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिलती है। यानी फोन कुछ समय तक धूल और पानी में खराब नहीं होगा। जानें Samsung के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A23 5G की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy A23 5G price

Samsung Galaxy A23 5G स्मार्टफोन को जापान में 31,680 JPY (करीब 18,200 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोनको ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को जापान में J:Com, au.com, Rakuten Mobile और दूसरे रिटेलर से खरीदा जा सकता है।

फिलहाल, सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ जापान के लिए ही लॉन्च किया गया है।

Samsung Galaxy A23 5G specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी स्मार्टफोन में 5.8 इंच एचडी+ TFT (720×1,560 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। सैमसंग का यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। नए फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम मिलती है। सैमसंग का यह मोबाइल 4 जीबी रैम के साथ आता है। नए गैलेक्सी ए23 5जी में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

गैलेक्सी ए23 5जी 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। गैलेक्सी ए23 5जी में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए सैमसंग के इस लेटेस्ट फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है।

सैमसंग के इस नए हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है। फिलहाल फास्ट चार्जिंग के बारे में कंपनी ने जिक्र नहीं किया है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस हैंडसेट में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.2, NFC और 3.5 एमएम ऑडियो जैक व यूएसबी टाइप- सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। गैलेक्सी ए23 5G का डाइमेंशन 150×71×9.0mm और वज़न करीब 168 ग्राम है।