Samsung Galaxy A22 vs Redmi note 10 pro max vs Realme X7 5G: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी ए22 है। सैमसंग के इस फोन में 90hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी मिलती है।

सैमसंग के इस फोन की कीमत 18499 रुपये है और इस रेंज में रियलमी एक्स 7 5जी और 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स खरीदा जा सकता है। आइये एक-एक कर तीनों के फीचर्स जानते हैं।

Samsung Galaxy A22 vs Redmi note 10 pro max vs Realme X7 5G: सैमसंग ए22 के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A22 एक 4G मॉडल है और इसे इससे पहले यूरोप में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6.4 इंच का एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। कैमरे की बात करें तो बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है।

Samsung Galaxy A22 vs Redmi note 10 pro max vs Realme X7 5G: रियलमी एक्स 7 5जी के स्पेसिफिकेशन

रियलमी ने भारत में इस साल एक्स 7 सीरीज का फोन लॉन्च किया था, जिसका नाम रियलमी एक्स 7 5जी है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत 19999 रुपये है। यह एक 5जी फोन है और इसमें 6.43 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसमें 4310 एमएएच की बैटरी है, जो 50 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आती है।

Samsung Galaxy A22 vs Redmi note 10 pro max vs Realme X7 5G: रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स के स्पेसिफिकेशन

रेडमी के इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 18999 रुपये है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 732 जी प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 5020 एमएएएच की बैटरी और 33 वाट का फास्ट चार्जर दिया है। इसमें सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।