Samsung Galaxy A21s Price, Specifications, latest smartphone: हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी ए21एस को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो फोन इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ उतारा गया है। आइए अब आपको फोन की अन्य खासियतें और कीमत की जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy A21s Features
सैमसंग गैलेक्सी ए21एस में 6.5 इंच एचडी+ (720X1600 पिक्सल) इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Samsung ब्रांड का यह लेटेस्ट फोन Android 10 पर आधारित वन यूआई पर काम करता है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। बैटरी क्षमता की बात करें तो 5,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, डुअल-सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, ए-जीपीएस, ग्लोनॉस शामिल है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
Samsung Galaxy A21s Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 है। साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है।
Samsung Galaxy A21s Price
सैमसंग गैलेक्सा ए21एस के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू। Samsung ब्रांड के इस लेटेस्ट फोन की कीमत GBP 179 (लगभग 16,500 रुपये) है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 75.3 x 163.6 x 8.9 मिलीमीटर और वज़न 192 ग्राम है।
Reliance Jio के इन तीन प्लान्स में हुआ बड़ा बदलाव, जानें जरूरी डिटेल्स