SAMSUNG GALAXY A20S: सैमसंग गैलेक्सी A20 के अपग्रेड वर्जन A20S को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। तीन कैमरा और 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले इस फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही इसमें इनफिनिटी-वी डिस्पले (Infinity-V display) और 15 वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह फोन 3जीबी रैम प्लस 32 जीबी रोम वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए रखी गई है। ग्राहक इस फोन को सैमसंग ई-स्टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन ग्रीन ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/ एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। इसके साथ ही फोन में आपको डॉल्बी एटमॉस साउंड टेक्नॉलजी दी गई है। फोन के पीछे आपको फिंगर प्रिंट स्कैनर भी मिलेगा।

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस निदेशक आदित्य बब्बर ने कहा ‘गैलेक्सी A20S को शानदार डिस्प्ले, बेहतर ट्रिपल कैमरा और मिरर फिनिश डिजाइन और उपभोक्ता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। आकर्षक नए रंग और 8 मिमी का स्लिम डिजाइन गैलेक्सी A20S को और अधिक आकर्षक बनाता है’