Samsung Galaxy A17 5G launched: सैमसंग गैलेक्सी ए17 5जी स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह हैंडसेट चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। और इंडियन वेरियंट भी ग्लोबल मॉडल जैसा ही है। Galaxy A17 5G स्मार्टफोन मे 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है और इसमें 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। सैमसंग का यह फोन गूगल के Gemini AI असिस्टेंट के साथ आता है और इसमें Circle to Search फीचर भी है। इस फोन में 6 साल तक OS अपडेट मिलने का वादा है।
Samsung Galaxy A17 5G Price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए17 5जी स्मार्टफोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट वाले बेस मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है। डिवाइस में 8GB रैम व 128GB स्टोरेज मॉडल को 20,499 रुपये और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट को 23,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस हैंडसेट को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन सैमसंग इंडिया ई-स्टोर, ऐमजॉन व फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। सैमसंग की वेबसाइट पर SBI व HDFC Bank Credit कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है।
Samsung Galaxy A17 5G Features
सैमसंग गैलेक्सी ए17 5G स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) इनफिनिटी Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया है।
सैमसंग के इस फोन में इन-हाउस Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8GB तक रैम व 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड One UI 7 के साथ आता है। फोन में 6 साल तक OS अपग्रेड और सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है। यह फोन Google का Gemini और Circle to Search जैसे एआई फीचर्स दिए गए हैं।
कैमरे की बात करें तो Galaxxy A17 5G मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। फोन में IP54 रेटिंग दी गई है जो डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है। डिवाइस की मोटाई 7.5mm और वजन 192 ग्राम है।
Galaxy A17 5G को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, NFC, OTG और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।