Samsung Galaxy A17 4G launched: सैमसंग ने जर्मनी में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस नए 4जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच बड़ी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। Galaxy A17 4G में 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन में 6 ऐंड्रॉयड और 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है। आपको बता दें कि Galaxy A17 के 5जी वेरियंट को अगस्त में भारत में Exynos 1330 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा चुका है।

Samsung Galaxy A17 4G Price

सैमसंग जर्मनी की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी नए हैंडसेट की कीमत व उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Gadgetsleo पर गैलेक्सी ए17 4जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 22,400 KSH (करीब 15,000 रुपये) की कीमत में लिस्ट किया गया है।

पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! अब नहीं काटने होंगे सरकारी दफ्तर के चक्कर, अब घर बैठे जमा होगा जीवन प्रमाण पत्र

Samsung Galaxy A17 5G को अगस्त में भारत में 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया था।

Samsung Galaxy A17 4G Specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए17 4जी स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड OneUI 7 के साथ आता है। सैमसंग ने इस हैंडसेट में Gemini Live और Circle to Search जैसे कई AI फीचर्स दिए हैं। फोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन ऑफर करती है।

Galaxy A17 4G में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 4GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। जैसा कि हमने बताया, 5G वेरियंट को Exynos 1330 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था।

सैमसंग के इस किफायती स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जिससे 18 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम सिंगल चार्ज में मिलने का दावा सैमसंग ने किया है।

Samsung Galaxy A17 4G में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है। डिवाइस का डाइमेंशन 164.4 x 77.9 x 7.5mm और वजन 190 ग्राम है।