Samsung Galaxy A16 5G Launched: सैमसंग ने भारत में आज (18 अक्टूबर 2024) अपनी A-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया। पिछले हफ्ते यूरोप में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A16 5G कंपनी का भारत में नया फोन है। नए गैलेक्सी ए16 5जी में 6.7 इंच फुलएचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग का यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ आता है जबकि यूरोपीय वेरियंट को Exynos 1330 चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया था। आपको बताते हैं नए सैमसंग गैलेक्सी ए16 5जी की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से…
Samsung Galaxy A16 5G Price
सैमसंग गैलेक्सी ए16 5जी स्मार्टफोन को ब्लू ब्लैक, गोल्ड और लाइट ग्रीन कलर्स में लॉन्च किया गया है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 21,999 रुपये है।
सैमसंग के इस हैंडसेट को Samsung की वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और ऐमजॉन व फ्लिपकार्ट समेत दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy A16 5G पर मिल रहे लॉन्च ऑफर की बात करें तो ग्राहक एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए 1000 रुपये कैशबैक पा सकते हैं।
Samsung Galaxy A16 5G Specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए16 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच (1080×2340 पिक्सल) फुलएचडी+ इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Arm Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है।
हवाई टिकट पर 5000 तक डिस्काउंट, ‘Last Minute’ दिवाली सेल का ऐलान, ऐसे मिलेगा फायदा, चेक करें डिटेल
डिवाइस में 8GB रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1.5 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करती है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड One UI 6.0 दिया गया है।
स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
सैमसंग गैलेक्सी ए16 5जी में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 164.4 x 77.9 x 7.9mm और वजन 192 ग्राम है। फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो मिलता है। इस फोन में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट (IP54) रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।