Samsung Galaxy A15 5G Price cut: सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ए15 5जी स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी Galaxy A16 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अभी सैमसंग ने गैलेक्सी ए16 5जी के आधिकारिक लॉन्च का खुलासा नहीं किया है। लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि Flipkart Big Billion Days या Amazon Great Indian Festival में सैमसंग गैलेक्सी ए16 5जी को लॉन्च किया जा सकता है। आपको बताते हैं गैलेक्सी ए15 5जी को अब कितने दाम पर खरीदा जा सकता है….
Samsung Galaxy A15 5G Price
गैलेक्सी ए15 5जी के सभी वेरियंट को 2500 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया गया है। यह फोन ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीदने के लिए उपलब्ध है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अब रिलायंस डिजिटल से 15,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये के दाम पर उपलब्ध कराया जा सकता है।
Samsung Galaxy A15 5G Features
सैमसंग गैलेक्सी ए15 5जी स्मार्टफोन में 6.5 इंच sAMOLED डिस्प्ले दी गई है जिस पर वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है। फोन की डिस्प्ले फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। फोन में दांयी तरफ पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
सैमसंग के इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। गैलेक्सी ए15 5जी में 8GB तक रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।