Samsung Galaxy A14 5G launched: सैमसंग ने पिछले साल यानी जनवरी 2023 में Galaxy A14 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। पिछले महीने यानी दिसंबर 2023 में हैंडसेट के दाम में 2000 रुपये की कटौती की गई थी। इस फोन को लॉन्च के वक्त तीन रैम व स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया था। अब दक्षिण कोरियाई कंपनी ने डिवाइस के नए वेरियंट का ऐलान किया है। गैलेक्सी ए14 5जी का नया वेरियंट 15000 रुपये से कम में आता है। नए वेरियंट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। आपको बताते हैं नए वेरियंट की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Samsung Galaxy A14 5G के नए वेरियंट की जानकारी को सबसे पहले Tech Outlook ने सार्वजनिक किया। गैलेक्सी ए14 को अब 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में भी लिया जा सकता है। इससे पहले फोन का बेस वेरियंट 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध था। नए 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 14,499 रुपये में मिलता है।

फिलहाल कंपनी ने नए 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया है। फोन को जल्द देशभर के रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy A14 5G फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी ए14 5जी स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 1330 प्रोससेर दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन भी मिलते हैं।

डिवाइस को पावर देने के लिए सैमसंग ने 5000mAh की बैटरी दी है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OneUI 6.0 के साथ आता है। इसमें सारे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, वाई-, जीपीएस आदि दिए गए हैं।