Samsung जल्द ही अपनी A-Series का नया स्मार्टफोन Galaxy A13 भारत में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि हाल ही में Samsung Galaxy A13 को यूरोपीय मार्केट में लॉन्च किए जाने की खबर आई थी। लेकिन अब लगता है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग गैलेक्सी ए13 को भारत में भी उपलब्ध कराने वाली है। बता दें कि गैलेक्सी ए13 5G स्मार्टफोन को दिसंबर 2021 में अमेरिका में लॉन्च किया गया था।
कुछ दिनों पहले ही सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी मॉडल को यूरोप में Google Play Sonsole डेटाबेस पर देखा गया था। अब MySmartPrice ने मॉडल नंबर- SM-A136B वाले स्मार्टफोन के भारतीय वेरियंट को आधिकारिक सपोर्ट पेज पर देखा गया है। यह मॉडल यूरोपीय मॉडल जैसा ही है। सैमसंग इंडिया पर गैलेक्सी ए13 के सपोर्ट पेज को लाइव कर दिया गया है।
सपोर्ट पेज लाइव होने से पता लगता है कि सैमसंग गैलेक्सी ए13 5G स्मार्टफोन को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy A13 Specifications
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए13 में 6.5 इंच एलसीडी पैनल है जो एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। गैलेक्सी ए13 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU दिया गया है।
Galaxy A13 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी के लिए गैलेक्सी ए13 5जी में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन का पावर बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर के तौर पर भी काम करता है। हैंडसेट का वजन 195 ग्राम और डाइमेंशन 164.5 x 76.5 x 8.8 मिलीमीटर है।
कीमत की बात करें तो गैलेक्सी ए13 5G के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत यूरोप में 209 € (करीब 17,400 रुपये) जबकि 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 239 € (करीब 19,900 रुपये) हो सकती है।