Samsung ने इसी महीने अपना नया 5जी फोन Galaxy A23 5G लॉन्च किया था। सैमसंग ने अपने नए मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया था लेकिन कीमत की जानकारी नहीं दी। अब सैमसंग ने गैलेक्सी ए23 5जी को ताइवान में 1 सितंबर को लॉन्च किए जाने की पुष्टि कर दी है। इसके साथ कंपनी Samsung Galaxy A13 5G को भी पेश करेगी। लेकिन लॉन्च से पहले सैमसंग ने इन दोनों 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी दे दी है। सैमसंग गैलेक्सी ए23 5G और गैलेक्सी ए13 5G को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। जानें इन दोनों से जुड़ी हर जानकारी के बारे में…

Samsung Galaxy A13 5G Price, Specifications

सैमसंग ने गैलेक्सी ए13 5G स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। फोन को ताइवान में 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। गैलेक्सी ए23 5G के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,990 NTD (करीब 18,500 रुपये) जबकि 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,990 NTD (करीब 21,200 रुपये) होगी।

गैलेक्सी ए13 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 15W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी क्षमता के साथ आता है। स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ व मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। गैलेक्सी ए13 5G में एचडी+ रेजॉलूशन वाली IPS LCD स्क्रीन दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और AI फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.5 x 76.5 x 8.8 मिलीमीटर है। इसमें ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस आदि फीचर्स हैं। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलते हैं।

Samsung Galaxy A23 5G Price, Specifications

गैलेक्सी ए23 5G में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इनकी कीमत क्रमशः NTD 8990 (करीब 23,800 रुपये) और NTD 9990 (करीब 26,500 रुपये) है। फोन ब्लैक, पीच और ब्लू कलर में आता है। यह हैंडसेट 16 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

गैलेक्सी ए223 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। हैंडसेट में रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइज कैमरा भी है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो सेंसर भी दिए गए हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी ए23 5जी का डाइमेंशन 165.4 x 76.9 x 8.4 मिलीमीटर है। दोनों फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OneUI 4.1 के साथ आते हैं।