Samsung Galaxy A07, Galaxy F07, Galaxy M07 4G launched: सैमसंग ने भारत में अपने नए सस्ते स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। Samsung Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 4G दक्षिण कोरियाई कंपनी के नए हैंडसेट हैं। इन फोन्स को देश में 5000mAh बड़ी बैटी, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 6.7 इंच बड़ी एचडी एलसीडी स्क्रीन के साथ उपलब्ध कराया गया है। गैलेक्सी ए07, गैलेक्सी एफ07 और गैलेक्सी एम07 स्मार्टफोन्स को कंपनी ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। आपको बताते हैं नए सैमसंग स्मार्टफोन्स की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Samsung Galaxy A07, Galaxy F07, Galaxy M07 4G Price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए07 4जी की कीमत भारत में 8,999 रुपये है। इन हैंडसेट को देश में ब्लैक, ग्रीन और लाइट वॉयलेट कलर्स में लॉन्च किया गया है। डिवाइस को सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
वहीं Samsung Galaxy F07 की कीमत 7,699 रुपये है। यह फोन सिंगल ग्रीन कलर में आता है। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। वहीं गैलेक्सी एम07 4जी को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन ऐमजॉन-एक्सक्लूसिव है और ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलता है। सैमसंग का यह फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के सिंगल वेरियंट में आता है।
Samsung Galaxy A07, Galaxy F07, Galaxy M07 Specifications
सैमसंग के इन सभी नए स्मार्टफोन्स में एक जैसे नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं। गैलेक्सी ए07 में 6.7 इंच एचडी+ (720 x 1,600 पिक्सल) PLS LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है यानी धूल और पानी की बूंदों से खराब नहीं होगा। इस डिवाइस का डाइमेंशन 167.4 x 77.4 x 7.6mm और वजन 184 ग्राम है।
Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 4G स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 4GB रैम व 64GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड One UI 7 के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6 बड़े OS अपग्रेड और 6 साल तक सिक्यॉरिटी पैच मिलने का वादा किया गया है।
कैमर की बात करें तो गैलेक्सी ए07, गैलेक्सी एफ07 और गैलेक्सी एम07 4जी स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। इन हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इन सैमसंग हैंडसेट में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 5, वाई-फाई डायरेक्ट, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। सैमसंग के इन फोन्स को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।