Samsung Galaxy A05 Price cut: सैमसंग गैलेक्सी ए05 स्मार्टफोन के दाम में कटौती कर दी गई है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने नवंबर 2023 में इस बजट फोन क लॉन्च किया था। अब सैमसंग के इस फोन को देश में सस्ता कर दिया गया है। जी हां, गैलेक्सी ए05 के दाम 2000 रुपये तक कम हो गए हैं। नई कीमतों के साथ फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।
Samsung Galaxy A05 price cut in india
सैमसंग गैलेक्सी ए05 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत में 1300 रुपये की कटौती की गई है। यानी अब सैमसंग के इस फोन को 9,999 रुपये की जगह 8,699 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 6 जबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है। यानी अब यह हैंडसेट 12,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है।
अगर आप सैमसंग के इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो गैलेक्सी ए05 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और क्रोमा से ले सकते हैं। सैमसंग का यह फोन लाइट ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है।
Samsung Galaxy A05 में 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन पर इनफिनिटी-यू नॉच मिलती है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI 5.1 के साथ आता है। डिवाइस में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्सी ए05 में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस मौजूद है।