Samsung Galaxy A05: Samsung अपनी A-Series के नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए05 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबरों के मुताबिक, गैलेक्सी ए04 का अपग्रेड वेरियंट Samsung Galaxy A05 दक्षिण कोरियाई कंपनी का नया फोन हो सकता है। अब लॉन्च से पहले गैलेक्सी ए04 को बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर लिस्ट किया गया है। इससे पहले हाल ही में फोन के स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए थे।
सैमसंग गैलेक्सी एस05 को गीकबेंच पर मॉडल नंबर SM-A055F के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से कथित गैलेक्सी ए05 के कुछ फीचर्स का भी पता चला है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर और 4GB तक रैम दी जा सकती है।
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, गैलेक्सी ए05 को ऐंड्रॉयड 13 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लिस्टिंग से यह भी खुलासा हुआ है कि सैमसंग के इस फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 419 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1386 स्कोर किया। इसके अलावा गीकबेंच लिस्टिंग से किसी और जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है।
सैमसंग गैलेक्सी ए05 को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है। इससे खुलासा हुआ है कि फोन को तीन वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। इन तीनों वेरियंट का मॉडल नंबर SM-A055F, SM-A055M और SM-A055M-DS होगा।
Samsung Galaxy A05 Features
सैमसंग गैलेक्सी ए05 स्मार्टफोन कंपनी के गैलेक्सी ए04 का अपग्रेड वेरियंट होगा। Galaxy A04 को पिछले साल (2022) Galaxy A04e के साथ लॉन्च किया गया था।
बात करें गैलेक्सी ए04 की तो इसमें 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB रैम मिलती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। कैमरे की बात करें Samsung Galaxy A04 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।