Samsung Galaxy A05, A05s Launched: सैमसंग ने आखिरकार फिलीपींस में अपनी Galaxy A-Series में दो नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Samsung Galaxy A05 और Galaxy A05s स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी रियर कैमरा और 128 जीबी तक स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बता दें कि इन दोनों एंट्री-लेवल सैमसंग स्मार्टफोन (Samsung Smartphones) को 18 अक्टूबर 2023 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। जानें इन सैमसंग फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Samsung Galaxy A05 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
गैलेक्सी ए05 में 6.7 इंच PLS LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है। फोन को मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB व 128GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरे वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
सैमसंग का यह फोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, फेस अनलॉक, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। डिवाइस ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 68.8 x 78.2 x 8.8 mm और वजन 195 ग्राम है।
Samsung Galaxy A05s स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
गैलेक्सी ए05एस में 6.7 इंच 2PLS LCD फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोटोग्राफी के लिए रियर पर 50MP प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 25W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस हैंडसेट में डुअल-सिम सपोर्ट दिया गया है। फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट स्कैनर, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, फेस अनलॉक, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI के साथ आता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 168.0 x 77.8 x 8.8 mm और वज़न करीब 194 ग्राम है।
Samsung Galaxy A05, Galaxy A05s कीमत और उपलब्धता
फिलपींस में गैलेक्सी ए05 को 5,690 PHP (8,300 रुपये) और गैलेक्सी ए05एस को 7,990 PHP (करीब 11,700 रुपये) में लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी ए05 को ब्लैक और सिल्वर कलर में जबकि गैलेक्सी ए05एस को ब्लैक और लाइट ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है।
इन दोनों हैंडसेट की कीमत भारत में 10000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है। भारत में दोनों फोन को 18 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।
