Samsung ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A04s दक्षिण कोरियाई कंपनी का नया फोन है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप व बड़ी स्क्रीन जैसी खूबियां दी गई हैं। सैमसंग ने गैलेक्सी ए04एस को चुपचाप ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध करा दिया है। यह फोन हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी ए04 का अपग्रेड वेरियंट हैं। आपको बताते हैं नए गैलेक्सी ए04 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy A04s Specifications

सैमसंग गैलेकसी ए04s में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन एचडी+ है। फोन में डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन ऑफर करता है। डिवाइस के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

गैलेक्सी ए04 में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग का यह हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस दिए गए हैं।

गैलेक्सी ए04एस में कंपनी ने ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। हालांकि, सैमसंग ने अभी चिपसेट के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन फोन में Exynos 850 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। फोन में 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए04एस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सैमसंग के इस फोन में ऐंड्रॉयड 12 ओएस बेस्ड OneUI 4.1 स्किन दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी ए04एस में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ड्यूल सिम, 4जी, वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy A04s स्मार्टफोन ब्लैक, ग्रीन, व्हाइट और कॉपर कलर ऑप्शन मिलते हैं। फिलहाल फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन हैंडसेट को फिनलैंड, स्वीडन, नॉर्वे और डेनमार्क में सैमसंग की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।