Samsung अपनी A-Series में नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Samsung Galaxy A04e स्मार्टफोन को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए04e स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी लिस्टिंग से हुआ है। इस हैंडसेट में 4 जीबी तक रैम, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर व 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स होंगे।

फिलहाल सैमसंग गैलेक्सी ए04ई के दाम व उपलब्धता के बारे में जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं की गई है। फोन ब्लैक, कॉपर व ब्लू कर वेरियंट में लिस्ट किया गया है।

याद दिला दें कि गैलेक्सी ए04एस को भारत में 13,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है।

Samsung Galaxy A04e specifications

लिस्टिंग के अनुसार, नए सैमसंग गैलेक्सी ए04ई में 6.5 इंच एचडी+ PLS LCD डिस्प्ले दी गई है। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड गैलेक्सी ए04ई के साथ आता है। डिस्प्ले पर बीच में फ्रंट कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम मिलती है।

कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए04ई में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए04ई को 32 जीबी, 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। स्टोरेज में 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए04ई में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और ब्लूटूथ 5 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में सैमसंग Knox सिक्योरिटी फीचर भी मिलता है। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं।

पिछली सीरीज वाले फोन की तरह ही गैलेक्सी ए04ई में 5000mAh की बैटरी दी गई है। लिस्टिंग के अनुसार, हैंडसेट का डाइमेंशन 164.2 x 75.9 x 9.1 मिलीमीटर और वज़न करीब 188 ग्राम है।