Samsung ने अपनी A-Series में नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A04 स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी ए03 का अपग्रेड वेरियंट है। सैमसंग के इस नए बजट स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए04 हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। दक्षिण करियाई कंपनी के इस नए हैंडसेट में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी…
Samsung Galaxy A04 Specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए04 में 6.5 इंच (1560 × 720 पिक्सल) रेजॉलूशन एचडी+ एलसीडी इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे ऑप्शन मिलते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग का यह नया फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI Core 4.1 के साथ आता है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। सैमसंग गैलेक्सी ए04 में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर भी है।
सैमसंग गैलेक्सी ए04 में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 164.4 x 76.3 x 9.1 मिलीमीटर और वज़न करीब 192 ग्राम है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बटैरी दी गई है।
सैमसंग का यह फोन ब्लैक, ग्रीन, व्हाइट और कॉपर कलर में आता है। बता दें कि यह जानकारी सैमसंग द्वारा की गई ऑफिशल लिस्टिंग से मिली है। कंपनी द्वारा जल्द ही कीमत और रिलीज डेट की जानकारी भी दिए जाने की उम्मीद है।
