Samsung Galaxy A04, Galaxy A04e launch in india: Samsung भारत में अपनी किफायती A-series के दो नए स्मार्टफोन को इसी हफ्ते लॉन्च करने की योजना बना रही है। Galaxy A04 और Galaxy A04e बजट हैंडसेट को देश में 10000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुके गैलेक्सी ए04 और गैलेक्सी ए04ई के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में पहले ही जानकारी मिल चुकी है।

समाचार एजेंसी IANS ने इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि गैलेक्सी ए04 और गैलेक्सी ए04ई को भारत में इसी हफ्ते 10000 रुपये से कम में लॉन्च किया जाएगा। इन फोन में RAM Plus फीचर भी मिलेगा। इनमें 8 जीबी तक रैम सपोर्ट मिलता है। फिलहाल दोनों फोन की लॉन्च डेट का पता नहीं चला है। सैमसंग इंडिया ने अभी तक किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है। हो सकता है कि कंपनी बिना कोई लॉन्च इवेंट फोन को चुपचाप लॉन्च कर दे। आपको बताते हैं सैमसंग के इन हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy A04, A04e Specifications

Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e में 6.5 इंच एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन इनफिनिटी-V नॉच के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है और एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर के साथ आती है।

गैलेक्सी ए04 और गैलेक्सी ए04ई में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश मिलता है। गैलेक्सी ए04 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी जबकि गैलेक्सी ए04ई में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मिते हैं। दोनों ही डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग का यह फोन 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड One UI Core 4.1 के साथ आते हैं। गैलेक्सी ए04 में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर है। वहीं ए04ई में दिए गए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का नाम अभी पता नहीं है। दोनों डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इन सैमसंग स्मार्टफोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी दिए गए हैं।