Samsung Galaxy A03 Vs Realme Narzo 50 : रियलमी और सैमसंग गैलेक्सी A03 5G स्मार्टफोन इंडिया में हाल ही में लॉन्च हुए हैं। इन दोनों ही कंपनी के स्मार्टफोन में यूजर्स को 4GB RAM और 128GB तक की स्टोरेज मिलेगी। सैमसंग और रियलमी के ये दोनों ही स्मार्टफोन बजट फोन हैं क्योंकि सैमसंग और रियलमी ने दोनों स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार रुपये के अंदर रखी है। इसके अलावा इन दोनों ही स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mAh का बैटरी पैक दिया है। आइए जानते हैं इन दोनों ही स्मार्टफोन की डिटेल्स।
गैलेक्सी A03 और रियलमी Narzo 50 की कीमत – सैमसंग गैलेक्सी A03 स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है। इसके 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के लिए इसकी कीमत 10,499 रुपये। वहीं 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के लिए इसकी कीमत 11,999 रुपये है। इसके साथ ही Realme Narzo 50 की कीमत पर 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 12,999, जबकि 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,449 रुपये है।
गैलेक्सी A03 और रियलमी Narzo 50 के स्पेसिफिकेशन – सैमसंग गैलेक्सी ए 03 octa-core 1.6GHz processor द्वारा संचालित है। इसमें दी जा रहे स्टोरेज 32 और 64GB को आगे 1TB तक एक्सपेंड भी किया जा सकता है। यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है, जो सैमसंग वन यूआई के साथ एंड्रॉयड 11 पर संचालित है।
जबकि Realme Narzo 50 स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 SoC पर चलता है और इसमें 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
गैलेक्सी A03 और रियलमी Narzo 50 के फीचर्स – गैलेक्सी A03 स्मार्टफोन में रियल कैमरा 48 मेगापिक्सल f/1.8 अपर्चर और 2MP डेप्ट सेंसर f/2.4 aperture के साथ आता है। जबकि फ्रंट की बात करें तो इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा f/2.2 aperture के साथ दिया गया है। वहीं रियलमी के स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।