सैमसंग अपने एक लेटेस्ट स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका दे रहा है। इस फोन में 8जीबी रैम, 1टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और 5000mAh की बैटरी मिलेगी। सैमसंग गैलेक्सी ए72 (Samsung Galaxy A72) पर 3500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट सैमसंग की वेबसाइट पर लिस्टेड है।
सैमसंग गैलेक्सी ए72 कंपनी की वेबसाइट पर 34,999 रुपये में लिस्टेड है, जबकि इसकी पुरानी कीमत 38,499 रुपये दिखाई जा रही है। यह कीमत हमें कार्ट करने के बाद नजर आई। इस फोन पर 3500 रुपये का प्रोमोशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, सैमसंग का सस्ता फोन खोज रहे हैं, तो सैमसंग के 10 हजार रुपये से कम में आने वाले फोन देख सकते हैं, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
सैमसंग गैलेक्सी ए72 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है। यह फोन ऑक्टाकोर चिपसेट, 8 जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। साथ ही इसमें 1टीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ए72 की बैटरी और ओएस
सैमसंग गैलेक्सी ए72 का यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड UI 3.1 पर काम करता है। यह फोन 5000 एमएएच बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 2 दिन का बैटरी बैकअप देता है। यह फोन 25वाट के चार्जर के साथ आता है और इसमें टाइप सी यूएसबी केबल दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी ए72 का कैमरा सेटअप
सैमसंग के इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जिसका लेंस f/1.8 है। साथ ही इसमें सेकेंडरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड लेंस है और इसकी लेंस f/1.8 है। इसमें 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है, जो 3x ऑप्टिकल जूम देता है। साथ ही इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।