हमारे घर में टीवी हमारी जिन्दगी का एक जरुरी सा हिस्सा बन गया है। तकनीक के विकास के साथ ही हमारा टीवी भी पहले के मुकाबले काफी बदल गया है, जिससे लोगों का टीवी देखने का अनुभव काफी बेहतर हो गया है, लेकिन जब टीवी बंद रहता है तो वह सिर्फ एक ब्लैक स्क्रीन होता है, जो किसी भी नजरिए से आकर्षक नहीं लगता। अब टेलीविजन के क्षेत्र में दुनिया की नंबर वन कंपनी सैमसंग ने ऐसा टीवी पेश किया है, जो ऑन रहने के दौरान तो लोगों को बेहतरीन अनुभव देगा ही, साथ ही जब यह टीवी बंद रहेगा तो यह आर्ट में बदल जाएगा और आपके घर का सबसे आकर्षक हिस्सा बन सकता है।

जी हां, सैमसंग ने हाल ही में Frame QLED TV पेश किया है। इस टीवी के साथ यूजर को दुनिया की बेहतरीन आर्टवर्क के 1200 तस्वीरों वाली एक लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। जिन्हें आप अपने स्टाइल और घर के हिसाब से सेट कर सकेंगे। इसके साथ ही ‘वन कनेक्ट बॉक्स’ की सुविधा भी ग्राहकों को मिलेगी, जिसकी मदद से लोग अपने टीवी के आसपास वायर को भी हटा सकेंगे और टीवी आर्ट के रुप में बेहतरीन लगेगा।

सैमसंग का Frame QLED TV इंटेलीजेंट 1.7 GHz 4 कोर क्वांटम प्रोसेसर 4K से लैस है, जिसमें रिजोल्यूशन लोअर से 4K क्वालिटी तक बढ़ाया जा सकता है। True 4K 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 100% कलर वॉल्यूम दिया गया है, जिससे दर्शकों को वाइब्रेंट कलर देखने को मिलेंगे।

इस टीवी के साथ Bixby और Google voice Assistants की सुविधा भी मिल रही है, जिससे टीवी बेहद ही आसानी से बस एक आवाज से कंट्रोल किया जा सकता है। खास बात ये है कि इस टीवी के रिमोट कंट्रोल में अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स की होट कीज दी हुई हैं, जिनसे सिर्फ एक सिंगल क्लिक से उक्त प्लेटफॉर्म पर पहुंचा जा सकता है।

टीवी में तकनीक का स्तर बेहतरीन है और टीवी अपने सेंसर की मदद से ब्राइटनेंस और मोशन को कंट्रोल कर सकता है। मोशन सेंसर की खास बात ये है कि यह आपकी मौजूदगी का पता लगाकर आर्ट मोड में तब्दील हो जाएगा, वहीं जैसे ही आप वहां से निकलेंगे, तो ऊर्जा बचाने के लिए यह ऑफ हो जाएगा।