Samsung new phone: Samsung ने अपने दो लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिनके नाम Samsung Galaxy Z Fold 3 5G और Samsung Galaxy Z Flip 3 5G हैं। हालांकि इन स्मार्टफोन की कीमत पुराने वर्जन की तुलना में कम है। कंपनी ने ड्यूरेबिलिटी को बढ़ाया है।
दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 की कीमत $1800 (लगभग 1,33,542) और गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 की कीमत $1000 (लगभग 74,177 रुपये) रखी है। वहीं गैलेक्सी जेड 2 फोल्ड की कीमत $2000 (करीब 1,48,354 रुपये) और गैलेक्सी जेड फ्लिप की कीमत $1380 (लगभग 1,02,382 रुपये) थी। अमेरिका में ये दोनों प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुके हैं, जबकि 27 अगस्त से इनकी बिक्री शुरू हो जाएगी।
Samsung Galaxy Z Fold 3 के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy Z Fold 3 का लुक बाहर की तरफ से लगभग बीते साल लॉन्च किए गए फोल्ड 2 की तरह ही है। जबकि इस साल डिस्प्ले और कैमरा सिस्टम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है, जबकि अंदर की तरफ 7.6 इंच का डाइनेमिस एमोलेड इनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले दिया गया है । दोनों ही स्क्रीन 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हैं।
सेल्फी कैमरे को कंपनी ने स्क्रीन के अंदर लगाया है और 10 मेगापिक्सल का कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 888 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB/ 512GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 4400mAh की डुअल बैटरी दी गई है। साथ ही यह सैमसंग के एस पेन को सपोर्ट करता है, जिसे यूजर्स को अलग से खरीदना होगा। यह स्मार्टफोन एंड्र्रॉयड 11 पर काम करता है।
Samsung Galaxy Z Flip 3 5G के स्पेसिफिकेशन
दूसरा फोल्डेबल फोन गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 है, जो गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 से डिजाइन के मामले में अलग है। यह डिवाइस गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 की तुलना में सस्ता है, बल्कि यह एक अलग यूजरबेस के लिए तैयार किया गया है, जो लाइटवेट पसंद करते हैं। यह फोन दो कलर वेरियंट में आता है।
इस फोन में बड़ी नोटिफिकेशन स्क्रीन दी गई है। इसमें अंदर की तरफ 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट का है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम और 128 जीबी/256जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 3300 एमएएच की डुअल बैटरी दी गई है। इसमें एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं।
Samsung Galaxy Watch 4, Buds 2 को भी किया लॉन्च
Samsung Galaxy Watch 4 और Samsung Galaxy Buds 2 को भी लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy Watch 4 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो WatchOS 3.0 पर काम करता है। इसमें स्ट्रांग बैटरी लाइफ, बेहतर सॉफ्टवेयर और स्ट्रांग थर्ड पार्टी एप सपोर्ट मिलेगा। गैलेक्सी वॉच 4 की कीमत $250 (लगभग 18,552 रुपये) और $350 (25,973) रखी गई है। इसमें भी रोटेटिंग बेजेल दिए जाएंगे। Samsung Galaxy Buds 2 को $149 (करीब 11,061 रुपये ) होगी।