Samsung F22 price in india: सैमसंग ने भारत नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एफ 22 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 6000 mAh की बैटरी, बैक पैनल पर क्वाड कैमरा, 6जीबी तक रैम और 1टीबी का स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। लेकिन क्या यह सैमंसग का फोन रेडमी, रियलमी और वीवो के स्मार्टफोन के सामने चुनौती पेश कर पाएगा। सबसे पहले जान लेते हैं सैमसंग के इस फोन के बारे में।

Samsung F22 Price Availability and Offers

सैमसंग गैलेक्सी एफ22 को भारत में दो वेरियंट में लॉन्च किया है, जो 4GB+64GB और 6GB+128GB वेरियंट हैं, जिनकी कीमत 12499 रुपये और 14499 रुपये है। साथ ही यह दो कलर वेरियंट में आते हैं, जो Denim Blue और Denim Black है। यह फोन सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और कुछ चुनिंदा स्टोर पर 13 जुलाई दोपहर 12 बजे उपलब्ध होगा।

samsung f22 specifications

सैमसंग एफ22 में 6.4 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90hz है और यह सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह पोन मीडियाटेक हेलियो जी 80 चिपसेट के साथ आता है। सैमसंग के इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15वाट के फास्ट चार्जर के साथ काम करता है। साथ ही इसमें यूजर्स 1 टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकता हैं। इस फोन में यूजर्स को सुरक्षा के मद्देनजर साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक सिस्टम भी है।

samsung f22 Camera

samsung f22 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट भी है।

samsung f22 vs redmi note 10

सैमंसग के इस फोन का मुकाबला चीनी कंपनी शाओमी के सब ब्रांड रेडमी के रेडमी नोट 10 से होगा, जिसकी हाल ही में कीमत में इजाफा हुआ था। रेडमी नोट 10 में 6.3 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी और बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है।

samsung f22 vs Realme 8

सैमसंग गैलेक्सी एफ22 का मुकाबला रियलमी 8 से भी होगा। सैमसंग एफ22 के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा और इसमें स्टोरेज भी ज्यादा मिल रही है। इस फोन को ऑफिशियल साइट पर 14999 रुपये में लिस्टेड किया है, जिसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। साथ ही यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।