Samsung F12 F02 price in india: सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन सैमंसग एफ12 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6000 एमएएच की बैटरी, 6.5 इंच का डिस्प्ले, 90hz का रिफ्रेश रेट और 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया है। यह स्मार्टफोन ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है। सैमसंग ने इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी एफ02 को भी लॉन्च किया है, जो एक बजट फोन है। आइये जानते हैं इनके बारे में।

Samsung F12 F02 के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एफ12 में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है। साथ ही इसे Widevine L1 certification मिला है, जो हाईडेफिनेशन कंटेंट को अच्छी क्वालिटी में स्ट्रीम करने की सुविधा देता है। वहीं, सैमसंग एफ02 में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो एचडी प्लस डिस्प्ले है, जो डॉल्बी एटमोस को सपोर्ट करता है, जो पिक्चर एक्सपीरियंस को इनहेंस करता है।

Samsung F12 F02 के प्रोसेसर और रैम

सैमसंग एफ12 में 8nm Exynos 850 Octa-Core 2.0GHz प्रोसेसर दिया है। साथ ही यह फोन स्मूथ मल्टी टास्किंग के साथ आता है। जबकि सैमसंग एफ02 में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया है, जो 4जीबी रैम के साथ आता है।

Samsung F12 F02 price specifications camera feature

Model NameDisplayRear CameraFront CameraBatteryRam
Samsung F126.5″ HD+ Infinity V Display,  90Hz refresh rate48MP (Main) + 5MP (UW) + 2MP (Depth) +2MP(Macro) 8MP Front Camera6000mAh4GB

 

Samsung F12 F02 का कैमरा सेटअप

सैमसंग एफ12 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल है, जो आइसोसेल प्लस टेक्नोलॉजी और जीएम2 सेंसर के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो 123 डिग्री व्यू को कैप्चर करता है। तीसरा और चौथा कैमरा 2-2 मेगापिक्सल का है डेप्थ सेंसर और मैक्रो सेंसर है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

F02 का कैमरा सेटअप

सैमसंग एफ02 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। इसमें कैमरा का फ्रंट कैमरा दिया है, जो हाई रेजोल्यूशन की पिक्चर को कैप्चर करता है।

Samsung F12 price specifications camera feature

Model NameDisplayRear CameraFront CameraBatteryRam
Samsung F026.5″ HD+ Display13+2+2MP13MP Main Camera5000mAh Battery4GB RAM

Samsung F12 F02 की कीमत और रैम

सैमसंग गैलेक्सी एफ12 दो वेरियंट में आता है, दोनों में अलग अलग इंटरनल स्टोरेज है। 4GB+64GB की कीमत 10999 रुपये है, जिसे इंट्रोक्टरी प्लान के तहत 9999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही 4GB+128GB की कीमत 11999 रुपये है। जबकि सैमसंग एफ 02 की शुरुआती कीमत 4GB+64GB है, जिसकी कीमत 9999 रुपये है, जबकि 3GB+32GB वेरियंट को 8999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन दोनों फोन को सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिलेट स्टोर से खरीद सकते हैं।